पाकिस्तान में एक बच्ची को ऐसी बीमारी ने जकड़ लिया, जिसके चलते उसका सिर करीब 40 इंच का हो गया। उसके लिए खाना और सोना तक मुश्किल था। बच्ची के पेरेंट्स ने परिवार और दोस्तों से सर्जरी के लिए मदद मांगी थी, लेकिन पिछले हफ्ते डॉक्टरों ने उसकी फ्री में ही सर्जरी कर दी। बच्ची के सिर से करीब 6.8 लीटर फ्लूड निकाला गया है।
7 माह की बच्ची को लगी ऐसी बीमारी कि 41 इंच का हो गया था सिर, खाना और सोना भी था मुश्किल, सर्जरी में सिर से निकाला गया 6.8 लीटर पानी
Reviewed by Guest
on
June 29, 2018
Rating: 5
No comments