सैन्य अधिकारी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के मर्डर केस में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा लागतार नए-नए बयान देकर पुलिस को गुमराम करने का प्रयास कर रहा है। अब ताजा खुलासे के अनुसार निखिल ने शैलजा को फोन करके आखिरी बार मिलने को बुलाया था। उसने यह भी कहा था कि इसके बाद न मिलने की जिद करेगा और न ही फोन करेगा।
मेजर निखिल ने शैलजा से कहा था - आखिरी बार मिल लो, फिर न मिलूंगा और न ही कॉल करुंगा, शैलजा भांप नहीं पाई आरोपी के गलत इरादे
Reviewed by Guest
on
June 27, 2018
Rating: 5
No comments