विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर गायक अंकित तिवारी के पिता आरके तिवारी (58) से मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। वहीं, एंड्रिया ने आरके तिवारी पर बदनीयती से छूने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने बांगुर नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
No comments