Breaking News

रियाद से मुंबई आ रहा जेट एयरवेज का विमान रन-वे से फिसला, पायलट की सूझबूझ से 142 यात्रियों की जान बची

मुंबई आ रहा जेट एयरवेज का विमान शुक्रवार को रियाद एयरपोर्ट के रन-वे से उड़ान भरते वक्त फिसल गया। विमान में सवार सभी 142 यात्री और सात क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने डीजीसीए को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पायलट को रन-वे पर कुछ अजीब चीज दिखाई दी थी। उसने तेजी से ब्रेक लगाए ताकि विमान को रन-वे खत्म होने से पहले रोका जा सके। माना जा रहा है कि अगर पायलट ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो तेज रफ्तार विमान रन-वे पर मौजूद उस चीज से टकरा सकता था और टेक ऑफ के दौरान हादसा हो सकता था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AC7S6r

No comments