पंजाब में चुनावी माहौल का जायजा लेने हम सूफी संत बाबा फरीद के शहर फरीदकोट पहुंचे हैं। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 सीटों का केंद्र यही सीट रहेगी। ये वही इलाका है, जिसके 4 विधानसभा हलकों कोटकपूरा, रामपुरा, जैतो और मोगा में 2014 में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं हुई थीं।
No comments