सेंसेक्स 39,000 का स्तर छूने के करीब है। ये बुधवार को 38,989.65 के उच्च स्तर तक पहुंचा। हालांकि, शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई लेकिन कुछ ही देर में रिकवरी हो गई। सेंसेक्स का पिछला हाई 38,938.91 का है जो इसने मंगलवार को बनाया। निफ्टी ने बुधवार को 11,744.95 के स्तर से कारोबार शुरू किया। कारोबार के दौरान ये 11,753.20 तक चढ़ा।
No comments