हॉन्गकॉन्ग में वेडिंग प्लानर की ट्रेनिंग ले रही एक युवती की कंपनी ने अपने एक कर्मचारी के साथ धोखे से शादी करा दी। महिला का दावा है कि कंपनी ने उससे ट्रेनिंग पूरी करने के लिए दिखावटी शादी करने को कहा था। हालांकि, जब रस्में खत्म हुईंं, तो उसे पता चला कि असल में उसकी शादी हो चुकी है। कंपनी ने उससे असली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए हैं।
हॉन्गकॉन्ग: वेडिंग प्लानर से कहा- ट्रेनिंग के लिए जरूरी है डमी शादी करना, सेरेमनी के बाद पता चला कि असल में शादी हो गई
Reviewed by Guest
on
August 30, 2018
Rating: 5
No comments