लंदन में एक व्यक्ति को पढ़ाई में कमजोर बेटी के रिजल्ट ने खुशी दी। साथ ही, 1400 यूरो (1.14 लाख रुपए) का कर्जदार भी बना दिया। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि ऐसा रिजल्ट उन्होंने पिछले कई साल में नहीं देखा, जब किसी बच्चे ने सभी 14 विषयों में ए प्लस ग्रेड हासिल किया हो।
चुनौती मिली तो पढ़ाई में कमजोर बेटी 14 विषय में ले आई ए प्लस ग्रेड, वादा निभाने के लिए पिता को उधार लेने पड़े 1400 यूरो
Reviewed by Guest
on
August 28, 2018
Rating: 5
No comments