एमके स्टालिन को मंगलवार को द्रमुक का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी के संस्थापक एम करुणानिधि के बाद वे दूसरे अध्यक्ष होंगे। करुणानिधि 49 साल तक द्रमुक के मुखिया रहे थे। करुणानिधि के निधन के बाद स्टालिन और उनके बड़े भाई अलागिरी में टकराव की खबरें आई थीं।
No comments